Suresh Raina has been recalled by the Indian selection committee on Saturday (June 16) in the One-Day squad for the England tour, replacing Ambati Rayudu, who failed his fitness test.
सुरेश रैना इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। रैना की वनडे टीम में तीन साल बाद वापसी हो रही है। शुक्रवार को बेंगलुरु में एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में अंबाती रायडू फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा।